अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' में शान ग्रोवर ने भी अहम रोल अदा किया है. 'सैयारा' में शान, वाणी (अनीत पड्डा) के Ex बॉयफ्रेंड महेश के किरदार में दिखे. फिल्म के एक सीन में उन्हें वाणी को गलत तरीके से टच करना था. फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उनके लिए छोटा सा सीन शूट करना कितना मुश्किल था.