यह संदेश मुम्ब्रा के निवासियों से आगामी चुनावों में मजलिस की ताकत दिखाने की अपील करता है. पांच साल बाद चुनावों में पूरी तरह ग्रीन कलर से मुम्ब्रा को रंगने का संकल्प लिया गया है ताकि विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. यह ताकत अल्लाह से मिलती है और मजलिस के कैंडिडेट्स की जीत सुनिश्चित करने का विश्वास जताया गया है.