15 नवम्बर के एक अपडेट के अनुसार, यूक्रेन ने 216 रूसी ड्रोन मार गिराने का दावा किया है. पिछले एक साल में रूस ने यूक्रेन के लगभग आठ से नौ शहरों और इलाकों में अपना कब्जा बढ़ाया है. खेरसन क्षेत्र का 72 प्रतिशत हिस्सा रूस के कब्जे में है, जबकि जपोरिजिया के 74 प्रतिशत इलाके पर भी रूस ने अपना दबदबा स्थापित किया है.