यूपी के उन्नाव में एक नाबालिग बच्चे की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया. परिजनों ने पड़ोसी पर अपहरण मारपीट करंट लगाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. यह विवाद कथित तौर पर कुत्ते को गाली देने से शुरू हुआ था. मृतक की मां आशा का आरोप है कि बेटे को करंट लगाकर और जहर देकर मारा गया. वहीं पुलिस ने उनकी तहरीर तक बदलवा दी.