गणतंत्र दिवस के दौरान दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां उच्च चौकसी पर हैं. राजधानी को पूरी तरह से किले जैसा बनाया गया है जिसमें दस हज़ार जवान तैनात हैं और तीन हज़ार से अधिक सीसीटीवी कैमरे आधुनिक तकनीकों से लैस हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फेस रिकॉग्निशन सिस्टम के माध्यम से भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान संभव हो रही है.