77वें गणतंत्र दिवस के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है. इस मौके पर आज आसमान में 4 MI-17 1W हेलीकॉप्टर उड़े जो तीनों सेनाओं के ध्वज अपने साथ लिए थे और तिरंगे के साथ राष्ट्रपति भवन की ओर कर्तव्य पथ पर गए. ये हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना के मीडियम लिफ्ट ट्रांसपोर्ट विमान हैं जो कारगिल युद्ध के बाद ताकतवर इंजनों के साथ आए थे.