मनरेगा के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सही सवाल उठाए हैं. इस सरकार की अपनी कोई नई योजना नहीं है. केवल पुरानी योजनाओं के नाम बदले गए हैं, जो पहले कांग्रेस सरकार के समय लागू थीं. न तो नई योजनाएं बनाई गईं हैं और न ही पुरानी योजनाओं में सुधार हुआ है. विपक्ष का कहना है कि सरकार केवल नाम बदलने तक सीमित रह गई है लेकिन योजना वही पुरानी चल रही है.