22 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है। एक वीडियो संदेश के माध्यम से नडाल ने बताया कि यह सीजन उनका आखिरी होगा और वह इस साल नवंबर में डेविस कप फाइनल्स में अपने देश स्पेन का प्रतिनिधित्व करेंगे। जानें, नडाल के करियर की खास बातें इस वीडियो में।