राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस भारत को तेल की सप्लाई बिना किसी बाधा के निरंतर करता रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि रूस तेल, गैस, कोयला सहित सभी आवश्यक ऊर्जा संसाधनों की सप्लाई में एक भरोसेमंद साझीदार है. भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए रूस लगातार आवश्यक ऊर्जा संसाधनों की आपूर्ति करता रहेगा. दोनों देशों के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सफल साझेदारी देखी जा रही है और रूस भारत की विकास यात्रा में ऊर्जा की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करेगा.