पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में महंगाई, बिजली की तंगी जैसी मांगों पर कई दिनों से प्रोटेस्ट जारी है. अब ये झड़प हिंसक हो चुकी. प्रदर्शनकारी तंग है कि कुदरती खूबसूरती से भरे हुए उनके इलाके को बेसिक सुविधाएं भी नहीं मिल पा रहीं. पीओके में घरेलू टूरिस्ट्स को भी आई कार्ड लेकर घूमना होता है, वहीं विदेशी कुछ तय जगहों पर ही जा सकते हैं.