दिल्ली और एनसीआर में घने धुंध और प्रदूषण की समस्या ने आम लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर प्रदूषण के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है और कहा है कि प्रदूषण बढ़ने पर मॉनिटरिंग स्टेशन बंद किए जा रहे हैं, जिससे आंकड़े सुधरे हुए दिखें।