पार्टी सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश के हर जनपद में माफिया के बढ़ते प्रभाव और समाजवादी पार्टी से उनके संबंधों की चर्चा रही है. पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए कुछ माफियाओं के समाजवादी पार्टी से जुड़े होने के आरोप सामने आए हैं. जो माफिया पहले बुलडोजर से डरते थे, वे अब खुलकर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. 2017 के बाद पुलिस की सख्ती के कारण माफियाओं का दबदबा कम हुआ है, लेकिन अब भी राजनीतिक और सामाजिक विवाद जारी हैं.