प्रधानमंत्री ऑफिस यानि (PMO) का नाम अब सेवा तीर्थ रखा जाएगा और राज्यों के राजभवनों को लोक भवन कहा जाएगा. यह नाम परिवर्तन प्रक्रिया हाल की नहीं है बल्कि लंबे समय से चल रही परंपरा का हिस्सा है. दिल्ली में राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किया गया था और प्रधानमंत्री आवास का भी नाम बदला गया.