सोमनाथ मंदिर के स्वाभिमान पर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर पहुंचेंगे. पहले दिन पीएम मोदी ओकार मंत्र का जाप करेंगे और ड्रोन शो देखेंगे. अगले दिन वे शौर्य यात्रा में भाग लेंगे जिसमें सौ आठ घोड़ों का जुलूस होगा. यह जुलूस वीरता और बलिदान का प्रतीक माना जाता है. इसका समापन मंदिर में पूजा अर्चना और एक सार्वजनिक कार्यक्रम से होगा.