जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले स्थित उरी कस्बे की निवासी बतूल जहरा 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम में अच्छे नंबर लाकर सुर्खियों में छाईं थीं. फिलहाल राम भजन को लेकर चर्चा में है, जो स्थानीय पहाड़ी भाषा में गाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने बतूल के गाए भजन का वीडियो भी शेयर किया है.