भारत के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ के बीच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर है. कप्तान पैट कमिंस को दिल्ली टेस्ट के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया वापस लौटना पड़ रहा है. कमिंस के परिवार में किसी की तबीयत खराब है, ऐसे में उन्हें तुरंत घर जाना पड़ा. हालांकि, माना जा रहा है कि वे तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत वापस आ सकते हैं.