बुधवार को संसद में दो अनजान लोगों के घुसने के बाद बवाल मच गया... संसद के बाहर और लोकसभा में इन लोगों ने अपने जूते में छिपाकर लाए गए स्प्रे से धुंआ उड़ाया...इसके साथ लोगों के मन में सवाल है कि आखिर संसद में कूदने वाले ये शख्स कौन थे और किन लोगों ने इनकी मदद की थी...