झारखंड में धनबाद के कतरास स्थित बीसीसीएल एरिया के अंगारपथरा में बंद पड़े मां अम्बे आउटसोर्सिंग क्षेत्र के पास अचानक भूमिगत आग लग गई. इससे जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया. घना, काला और बदबूदार धुआं पूरे इलाके में फैलने से ग्रामीणों में दहशत है. कई घरों के भीतर तक धुआं भर गया है, जिससे लोगों खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन और खांसी जैसी समस्याएं हो रही हैं.