भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर- कंपोजर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे. मगर स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने पर दोनों की शादी टाल दी गई है. स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद खबरें आईं कि पलाश भी अचानक बीमार पड़ गए हैं. अब सिंगर की मां ने बताया है कि पलाश बेहतर और मुंबई लौट चुके हैं.