मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में पचास वर्ष पुराना एक पुल टूट गया है जो बरेली से पिपरिया के बीच स्थित था. हादसे के वक्त पुल से कुछ लोग गुजर रहे थे जो घायल हुए हैं. यह पुल जर्जर अवस्था में था और बावजूद इसके इसे बंद नहीं किया गया था. रोज़मर्रा के आवागमन के लिए यह पुल इस्तेमाल में था.