पेट्रोल-डीज़ल नहीं होंगे तो बिजली-हवा और गैस से चलेंगी गाड़ियां! 'पेट्रोलियम के भंडार सीमित हैं. एक न एक दिन ये खत्म हो जाएंगे. इसलिए इन्हें बचाकर रखना जरूरी है.' पर्यावरण की पढ़ाई करते वक्त ये बात बचपन में हम सबने पढ़ी होगी. इसके साथ ही ये भी पढ़ा होगा कि पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियां वायु प्रदूषण बढ़ाती हैं. पेट्रोल और डीजल के सीमित भंडार होने और वायु प्रदूषण फैलाने में इनके योगदान के कारण अब इनके विकल्पों को भी तलाशा जा रहा है. भारत समेत दुनियाभर में अब दूसरे उपाय ढूंढे जा रहे हैं. कई उपाय ढूंढ भी लिए गए हैं और कइयों पर रिसर्च जारी है. देखें ये वीडियो.