फिल्म 'लापता लेडीज' में फूल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नितांशी गोयल अब अपने करियर की ऊंचाई पर जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने पहली बार रैंप वॉक की. नितांशी गोयल ने 'हीरामंडी' एक्टर ताहा शाह बदुशा संग डिजाइनर नीता लुल्ला के लिए मुंबई के एक फैशन शो में रैंप वॉक की. इस दौरान उनका अलग अंदाज नजर आया.