लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में नवविवाहिता प्रिया दीक्षित ने आत्महत्या कर ली. ग्रेजुएट और TET पास प्रिया का हाल ही में बाल विकास विभाग में चयन हुआ था. मरने से पहले प्रिया ने दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें पति शुभम और ससुरालवालों पर उत्पीड़न और हत्या की कोशिश के आरोप लगाए. उसने लिखा कि एक फरवरी को तकिए से मुंह दबाकर मारने की कोशिश की गई एक सौ बारह पर कॉल किया लेकिन मदद नहीं मिली. देखें...