नए साल के आगमन पर देश के विभिन्न इलाकों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ ही दिल्ली, मनाली, मसूरी, गुरुग्राम, नोएडा, शिमला जैसे स्थानों पर लोग जश्न मनाते नजर आए। खासतौर पर मनाली में रात को जोरदार जश्न हुआ। हालांकि वहां बर्फबारी नहीं हुई, पर आसपास के इलाकों जैसे कोकसर और रोहतांग में बर्फ पड़ी।