उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बाड़ली गांव में देर रात एक संदिग्ध ड्रोन गिरने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने आकाश से एक बड़ा ड्रोन गिरते हुए देखा. सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि ड्रोन का वजन करीब डेढ़ कुंतल है, जिसे 8 लोगों की मदद से उठाया गया. ड्रोन में कई बड़े कैमरे लगे हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि यह किसी सरकारी विभाग या प्राइवेट कंपनी का हो सकता है.