मुंबई साइबर सेल ने महाराष्ट्र में डिजिटल फ्रॉड के सबसे बड़े मामलों में तेरह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह आठ अलग-अलग घटनाओं में शामिल था और इनका नेटवर्क सिर्फ भारत तक सीमित नहीं था. आरोपी अब तक 12 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी कर चुके हैं. पुलिस ने पांच साइबर पुलिस स्टेशनों के डेटा का विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की.