एक कार्यक्रम में बहस के दौरान मुफ्ती शमाइल नदवी ने साइंस रिलिजन और साइंटिसिम पर बात की और इसकी परिभाषा बताई. उन्होनें बताया कि रिलिजन साइंस को नही रोकता, अगर रोकता है तो गलत करता है. रिलिजन साइंटिसिम को रोकता है. साइंस और साइंटिसिम में फर्क है. साइंटिसिम का अर्थ है कि साइंस और साइंटिफिक मैथेडॉलिजी ज्ञान को हासिल करने का एकमात्र सोर्स ऑफ ज्ञान है.