झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में जमीन और खेत के रास्ते को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया. मुखियानगर गांव में एक शख्स ने अपनी मां के साथ मिलकर चाची की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना दस नवंबर की है, जब पचपन वर्षीय शीला देवी खेत पर काम करने गईं और वापस नहीं लौटीं. अगले दिन उनका शव घर के पीछे झाड़ियों में एक गड्ढे से बरामद हुआ, हाथ साड़ी से बंधे थे और गर्दन पर धारदार हथियार के निशान थे.