आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के शारदा नगर में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक अपार्टमेंट में मां और उसके पांच वर्षीय बेटे की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई. मृतकों की पहचान 30 साल की अमूल्या और उनके 5 साल के पुत्र सहस्र के रूप में की गई है. अमूल्या, रामगिरी में तैनात एक डिप्टी तहसीलदार की पत्नी थीं. मामला सामने आने पर जब अपार्टमेंट का दरवाजा खोला गया तो अंदर का दृश्य बेहद भयावह था.