Morbi Bridge Collapse Explained: गुजरात के मोरबी नदी पर हुए हादसे में 130 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. अब मामले की जांच कर घटना की संभावित वजहों को टटोला जाएगा. पुल पर कुछ लोगों के उछलने-कूदने और ब्रिज केबल को लात मारने के वीडियो भी सामने आए हैं. ऐसे में यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या भीड़ जमा होने से या लोगों की हरकतों से ब्रिज टूट सकता है. इस सवाल का जवाब दिया है दिल्ली स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (DSPA) के प्रोफेसर सेवा राम ने. उन्होंने प्रजेंटेशन डेमो के माध्यम से समझाया कि मोरबी ब्रिज हादसे की क्या वजह हो सकती है.