मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को इंदौर में ऐलान किया कि दीपावली से लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपये की बजाय 1500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. साथ ही उन्होंने घोषणा कहा कि साल 2028 तक इस योजना की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा.