इस देश का सही हितैषी वही होगा जो किसानों के हित को समझेगा और उसकी रक्षा करेगा। हमारी देश की सरकार, मोदी जी की सरकार, किसानों के हितों का ध्यान रख रही है और भारत के समग्र हित को भी प्राथमिकता दे रही है. कोई जबरदस्ती या धमकी देकर हमें झुकाना चाहे तो भारत उसे स्वीकार नहीं करेगा. जिन लोगों को चिंता है उन्हें निश्चिंत होना चाहिए, सारी समस्याएं समाधान हो जाएंगी.