बारामूला में कुछ डरावना घटित हो रहा है. एक जादूगर जादू दिखाने आता है, लेकिन उसके बक्से में गया बच्चा वापस नहीं लौटता. खेल अधूरा रह जाता है, और रहस्य गहराता जाता है. क्या जादूगर के इरादे गलत हैं या वो खुद किसी अंधेरी शक्ति का शिकार हो चुका है? यही रहस्य नेटफ्लिक्स की नई फिल्म बारामूला की कहानी बनता है. इस वीडियो में जानिए कैसी है ये फिल्म.