उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक व्यक्ति ने खुद को बजरंग दल कार्यकर्ता बताकर पुलिस को धमकाया। वीडियो में वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए थाने को आग लगाने की धमकी देता दिखाई दिया। बाद में वीडियो वायरल होने पर उसने माफी भी मांगी। इस घटना में दबंगई और गलत भाषा का इस्तेमाल हुआ। आरोपी ने बताया कि वह हिंदुत्व के लिए काम कर रहा है और अपने गाँव जा रहा है। उसने कहा कि वह खुद को रोक नहीं पाया और अपने शब्दों के लिए बार-बार क्षमा प्रार्थी है। यह मामला स्थानीय पुलिस और समाज में चर्चा का विषय बना हुआ है।