मध्य प्रदेश के राजगढ़ स्थित शेखनपुर गांव में करीब 50 बीघा जमीन पर चल रहे अवैध खनन के खिलाफ तंवर लाल गांधीवादी तरीके से विरोध कर रहे हैं. उनके गले में फूलों की जगह उन शिकायतों की माला थी जो उन्होंने पिछले कई महीनों में तमाम विभागों में दी हैं. तंवर लाल के अनुसार माफिया दो बड़ी पोकलेन मशीनों से दिन-रात अवैध खनन कर रहे हैं.