मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की कार्रवाई और सीपीआर से उसकी जान बच गई. दरअसल बुधवार रात करीब डेढ़ बजे नागदा थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी गश्त पर थे, तभी एक घबराया हुआ व्यक्ति उनके पास आया और बताया कि उसके बेटे ने फांसी लगा ली है. थाना प्रभारी तुरंत टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और युवक धैर्य यादव को फंदे से उतारा युवक की हालत देखकर परिजनों ने उसे मृत मान लिया और रोना-बिलखना शुरू हो गया. लेकिन थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी ने हार नहीं मानी और अपनी ट्रेनिंग में सीखी सीपीआर तकनीक का इस्तेमाल किया कुछ ही पलों में युवक की सांस लौट आई और उसकी जान बच गई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस अधिकारी की सराहना हो रही है.