महाराष्ट्र में सोलापुर के हत्तूर गांव में 69 साल के नीलकंठ पाटिल ने अपनी पत्नी गौराबाई पाटिल की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी. नीलकंठ इस बात से नाराज था कि उसकी पत्नी खेत पर नहीं आती थी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की.