मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भेरुंदा इलाके के सिंहपुर गांव की एक महिला का नसबंदी ऑपरेशन हुआ, अगले दिन उसकी तबीयत बिगड़ने पर सीहोर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया, बाद में उसकी मौत हो गई, अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने राख और अस्थियां इकट्ठा कीं तो जली हुई सर्जिकल कैंची मिली.