मशहूर गीतकार इरशाद कामिल ने सैयारा मूवी के हिट होने पर साहित्य आजतक के मंच से अपनी फ्रतिक्रिया दी. उन्होनें कहा कि सैयारा फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित होगी कि इसे हर घर में गुनगुनाया जाएगा, यह आपको पहले से यकीन था या नहीं था यह अलग बात है. एक आर्टिस्ट के लिए सबसे बड़ी चुनौती उसका डर होता है।.