बिहार के रोहतास में मंगलवार को अचानक एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया, जिसके बाद पूरे बाजार और आस-पास के मोहल्लों में अफरा-तफरी मच गई. दिनदहाड़े सड़कों पर खुलेआम घूमते तेंदुए ने दो युवकों को घायल कर दिया, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जबकि तेंदुए को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी.