सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ और तेंदुए की अनोखी भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह नजारा जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक तेंदुआ बाघ से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ जाता है. बाघ नीचे खड़ा होकर तेंदुए को पकड़ने की ताक में रहता है.