वाराणसी का काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस देर रात उस समय युद्ध के मैदान जैसा हो गया जब, उपद्रवी छात्र और प्रीटोरियल के सुरक्षाकर्मी आमने-सामने आ गए. फैक्टोरियल के सुरक्षाकर्मियों की ओर से हल्का बल प्रयोग करने से नाराज छात्रों ने जमकर पत्थरबाजी की. स्थिति बिगड़ती देख BHU प्रशासन ने पुलिस की मदद ली.