गुजराती फिल्म 'लालो: कृष्ण सदा सहायते' एक महीने पहले थिएटर्स में रिलीज हुई थी. तब ये फिल्म दर्शकों को तरस रही थी. अब ये इस लेवल पर चल रही है कि इसने बीते वीकेंड में नई-पुरानी, बॉलीवुड-साउथ हर फिल्म से ज्यादा कमाई कर डाली.