कूनो नेशनल पार्क में छोटे बाड़े से बडे बाड़े में रिलीज किए गए दो सगे भाई चीतों ने पहले दिन खुले जंगल में दौड़ लगाई. दोनों ने चीतल और सांभर को देखकर शिकार का भी किया प्रयास. अभी बड़े बाड़े में छोड़े गए चीतों की जगह-जगह लगे CCTV कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है. उछलते-कूदते चीतों का वीडियो भी सामने आया है.