रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी और विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी की संदिग्ध हालत में जेल में मौत हो गई. वहीं, एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया नवलनया ने रूसी अधिकारियों पर नवलनी के शव को छिपाने का आरोप लगाया, ताकि नवलनी के शरीर से नोविचोक नर्व एजेंट के निशान को मिटाया जा सके. क्योंकि, नोविचोक जहर को लाइलाज माना जाता है.