कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने गुजरात दौरे के दौरान नर्मदा जिले के एकता नगर में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने परिसर में बने प्रदर्शनी हॉल का अवलोकन किया, जिसमें सरदार पटेल के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र के एकीकरण में उनकी भूमिका को विस्तार से दर्शाया गया है.