'कॉफी विद करण' की दो चीजें सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. एक तो रैपिड फायर राउंड में सेलेब्स के चटपटे और मजेदार खुलासे और दूसरा इस राउंड को जीतने पर मिलने वाला हैम्पर. शो के काउच पर विराजने वाले सेलेब्रिटी कई बार बोल चुके हैं, कि इस हैम्पर को जीतने के लिए वो जान लगा देंगे. लेकिन क्या आपको पता है इस हैम्पर में होता क्या क्या है? आइए बताते हैं.