करण जौहर ने कॉफी विद करण में करीना कपूर से कहा मुझे नहीं लगता करीना को फिल्म के सक्सेस और फेलियर से फर्क पड़ता है. करीना को इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं है. करण जौहर के इस दावे को आमिर खान ने गलत बताया और करीना कपूर का बचाव किया. जानें दोनों में क्या बातें हुईं.