कपिल शर्मा शो फेम रोशेल राव और कीथ सिकेरा ने 1 अक्टूबर 2023 को अपने बेटी का वेलकम किया. कपल ने अपनी बेटी का नाम जोसेफिन सिकेरा रखा है. मां बनने के बाद हर महिला की ज़िंदगी खुशियों से भर जाती है, लेकिन इसके साथ ही उसे कई परेशानियों से भी गुजरना पड़ता है. देखें वीडियो.