झारखंड में सियासी घमासान के बीच हेमंत सोरेन ने अपने विश्वासपात्र चंपई सोरेन को सूबे की कमान सौंप दी है. चंपई सोरेन को भी मुख्यमंत्री की कुर्सी करीब करीब वैसे ही मिली है जैसे बिहार में जीतनराम मांझी और तमिलनाडु में ओ. पनीरसेल्वम को मिली थी. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि चंपई हेमंत सोरेन के लिए जीतनराम मांझी या पनीरसेल्वम क्या साबित होंगे.